डिप्लोमा फर्मासिस्ट एसो़क के अजय जोशी बने अध्यक्ष

Spread the love

 

उत्तरकाशी। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, शाखा उत्तरकाशी का दसवां द्विवार्षिक अधिवेशन विधिवत रूप से संपन्न हो गया। अधिवेशन में संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अजय जोशी को अध्यक्ष एवं जस प्रकाश मटवाण को सचिव बनाया गया। सोमवार को शिवलिंगा के सभागार में आयोजित डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, शाखा उत्तरकाशी के अधिवेशन का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ बनाने के लिए तत्परता से कार्य को करने की बात कही। वहीं द्वितीय सत्र में चुनाव पर्यवेक्षक पुष्कर सिंह और चुनाव अधिकारी मुकेश नौटियाल की देख-रेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गयी। जिसमें ऐलम सिंह पंवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह मेहरा को उपाध्यक्ष, जय प्रकाश मटवान को सचिव, अखिलेश्वर नाथ को संयुक्त मंत्री, मुकेश नाथ को कोषाध्यक्ष, केदार राजवंशी को संगठन मंत्री, दीप्ती राणा को संप्रेक्षक नियुक्त किया गया। जबकि प्रदेश कार्यकारणी के लिए अरविंद जगूड़ी संरक्षक, महावीर सिंह रावांल्टा को सलाहकार, प्रेम भारती उपाध्यक्ष, प्रकाशमणि नौटियाल को प्रवक्ता नामित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा़ वीएस रावत ने सिलक्यारा टनल में उत्ष्ठ कार्य करने फार्मासिस्टों को प्रशसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा़ पीएस पोखरियाल सीएमएस, प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती, मुकेश नौटियाल, कमल मेहता, गोपाल सिंह राणा,विजय भारत पुरी,राम प्रकाश रावत,जोगेन्द्र सिंह पडियार,गिरीश उनियाल,आदि कर्मचारी एवं फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *