जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल क्षेत्र के अंतर्गत घंडियाल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में पुरातन छात्र-छात्राओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पुरातन छात्र संगठन का गठन किया गया है। अजय मोहन नेगी को छात्र परिषद का अध्यक्ष चुना गया। विद्यालय के अभिभावक प्राणराज सिंह चौहान के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।
एचएनबी गढ़वाल विश्व विद्यालय पौड़ी परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सरस्वती विद्या मंदिर घंडियाल के पुरातन छात्र नवीन राजेंद्र सिंह रावत के दिशा निर्देशन में पुरातन छात्र संगठन का गठन किया गया। पुरातन छात्र परिषद में अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, उपाध्यक्ष सूरज रावत, सचिव अंजली बिष्ट, सहसचिव प्रीति, कोषाध्यक्ष अभिषेक कपटियाल, सह कोषाध्यक्ष अनुज रावत को चुना गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप सिंह रावत ने पुरातन छात्र-छात्राओं से विद्यालय के विकास में सक्रिय योगदान देने का अनुरोध किया। उन्होंने क्षेत्र में निरंतर हो रहे पलायन के कारण विद्यालय की घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने पुरातन छात्र संगठन के गठन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विद्यालय के छात्रों को लाभ मिलेगा। विशिष्ठ अतिथि पूर्व छात्र नवीन राजेंद्र सिंह रावत ने विद्यालय में छात्र जीवन और एक आचार्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने का अनुभव साझा किया। इस मौके पर अंकित रावत, अमन रावत, गुंजन नैथानी, शुभम नेगी सहित अन्य पुरातन छात्र मौजूद रहे।