जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अजय रावत को निर्वाचित किया गया। नवनिवार्चित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई।
शनिवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह बना हुआ था। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किये गये। अध्यक्ष पद अजय रावत, उपाध्यक्ष पद पर राहुल सिंह, सचिव पद पर रमेश सिंह, सहसचिव पद पर हेमा, कोषाध्यक्ष पद पर दीपा रावत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर करन नेगी विजयी रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने छात्रा सिया और मोनिका, पवेत्री, क्रीड़ा से मानसी, राष्ट्रीय सेवा योजना से संगीता, सांस्कृतिक परिषद से पूनम को सदस्य के रूप में नामित कर शपथ दिलाई। प्राचार्य ने छात्र संघ कार्यकारिणी से छात्रों तथा महाविद्यालय के हित में मिलकर काम करने का आवाह्न किया। प्रभारी निर्वाचन छात्र संघ डॉ. विकास प्रताप सिंह ने चुनाव में सहयोग के लिए सभी पुलिस प्रशासन एवं महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सह प्रभारी डॉ. छाया सिंह, डॉ. विवेक रावत सहित समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।