जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर पोस्टर एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखार्र्द।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अजय कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. शिवानी धूलिया एवं परिणाम संकलन डॉ. हरिओम रावत ने किया। प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय सेमेस्टर का छात्र अजय रावत, बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दीपा रावत एवं बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सिया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयोजक डॉ. विवेक रावत, प्राध्यापक डॉ. प्रमिल्ला चौहान आदि मौजूद रहे।