अजीत हत्याकांड: बिहार के युवक की तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार)। अजीत हत्याकांड के खुलासे में जुटी हरिद्वार पुलिस अब बिहार के युवक की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है। दिल्ली में भी एक पुलिस टीम ने युवक की तलाश में डेरा डाला हुआ है, लेकिन अभी युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। एक चाय विक्रेता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला जारी है, जिसकी अस्थाई दुकान से चंद कदम की दूरी पर मासूम का शव बरामद हुआ था। रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में झुग्गी बस्ती चमगादड़ टापू में पेशे से ई रिक्शा चालक राजेश के छह वर्षीय सौतेले बेटे अजीत की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। घर से मोमबत्ती लेने पहुंचे मासूम का शव एक झुग्गी में मिला था, जिसके गले में चुन्नी का फंदा कसा हुआ था। उसके शरीर के कई अंगों को चूहों ने नोंच खाया था। मूल रूप से हरदोई निवासी ई रिक्शा चालक दो माह पूर्व ही अपने परिवार के साथ यहां आया था। अजीत हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस को फिलहाल कोई ठोस क्लू नहीं मिल सका है। अलग अलग पहलू पर पुलिस अपनी जांच में जुटी है। पुलिसिया जांच में सामने आया है कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर एक चाय की दुकान में कार्यरत बिहार का युवक उस दिन से गायब है। दिल्ली में कई साल तक कार्य करने वाला युवक कुछ माह पूर्व ही यहां आया था। दिन के वक्त में वह मजदूरी करता था और शाम के वक्त चाय की दुकान पर कार्य करता था। चाय की दुकान के स्वामी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।