आजीविका संवर्धन की गतिविधि को बढ़ावा देने की जरूरत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कुछ विकास खंडों के विकास कार्यों की प्रस्तुती करण अच्छी न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीओ ने कहा कि अच्छी मानक वाली फोटोग्राफ्स, कार्यों की सूचना अंकित करना सुनिश्चित करें। बेहतर कार्यों की डिसप्ले से लोगों में ओर बेहतर कार्य करने की उत्सुकता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि आजीविका परक योजनाओं को और बेहतरी से करें, मेडिसीन, एरोमेटिक प्लान्ट को भी बढ़वा दें। मनरेगा के साथ युगपतिकरण कर आजीविका संवर्धन की गतिविधि को और बढ़ावा देने की जरूरत है, ऐसे कार्यों को प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें।
विकास भवन सभागार पौड़ी में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकास खंडवार विकास कार्यों का प्रोजेक्टर के माध्यम से अवलोकन करते हुए, संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों के निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक एवं सांसद निधि के लम्बित कार्यों में तेजी लाते हुए मानक के अनुरूप समय पर पूर्ण करें। कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने विकास खंडों में सभी कार्यों के डिस्प्ले बोर्ड सूचना सहित लगा होना चाहिए साथ ही एक कार्यों में एक समान कलर लगाये। उन्होंने मनरेगा के युगपति करण से बनाये गये बकरी बाडा, चाल खाल खंती, चैक डेम, तालाब, गूल, दीवार, पुलिया, मत्स्य पालन तालाब, घेरबाड, कॉमन वर्क सेड, न्यूट्री गार्डन, टी गार्डन, लेमन ग्रास प्लान्टेशन, सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग हेतु ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कार्य में बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए मानक के अनुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश सहित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन02: