अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल समेत पूर्व मंत्रियों को समन जारी किया, बैठक बुलाई
चंडीगढ़, सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पूर्व मंत्रियों को समन जारी कर अमृतसर में एक महत्वपूर्ण बैठक में बुलाया है।अकाल तख्त साहिब पर पंज सिंह साहिबों की बैठक तय हुई है। बैठक 2 दिसंबर को दोपहर 1 बजे होगी, जिसमें एसएडी से संबंधित अनसुलझे मुद्दों और चल रहे सांप्रदायिक मामलों पर चर्चा होगी।इसमें बादल समेत 2007-2017 तक अकाली सरकार के सभी पूर्व मंत्री शामिल होंगे।अगस्त में अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल को तनखैया (धामिक कदाचार का दोषी) घोषित किया था, जिसके बाद बादल ने एसएडी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया।इसके बाद बादल ने 18 नवंबर को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को पत्र लिखकर अपील की कि वह तख्त के समक्ष एक विनम्र सिख के रूप में उपस्थित होना चाहते हैं।बैठक में शिरोमणि की अंतरिम कमेटी और 2015 से अकाली दल की कोर कमेटी भी शामिल होगी।
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 2007 से 2017 तक अकाली दल और उनकी सरकार द्वारा की गई गलतियों के लिए 30 अगस्त को बादल को तनखैया घोषित किया था।जत्थेदार ने अभी बादल के लिए तनखाह (धार्मिक दंड) की घोषणा नहीं की, लेकिन बादल को अकाल तख्त से राहत न मिलने पर पार्टी ने उपचुनाव में भाग न लेने का निर्णय लिया था।बैठक में बादल को दोषी करार दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय होगा।
००