जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय सतपुली के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बड़खोलू के मैदान में आयोजन किया गया। चक्का फेंक प्रक्षेप में छात्र वर्ग में आकाश ने पहला, शिवम नेगी ने दूसरा, साहिल ने तीसरा, छात्रा वर्ग में सलोनी ने पहला, तनु ने दूसरा, साक्षी ने तीसरा, भाला फेंक छात्र वर्ग में साहिल असवाल पहले, सुमित सिंह दूसरे, शिवम नेगी तीसरे स्थान पर रहे।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छात्र वर्ग में साहिल असवाल व छात्रा वर्ग में सपना धस्माना ने चैंपियनशिप प्राप्त की। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में शिवम कुमार पहले, कृष्णा असवाल दूसरे, शिवम नेगी तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग 100 मीटर दौड़ में सपना धस्माना पहले, साक्षी बिष्ट दूसरे, तनु तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में साहिल असवाल ने पहला, कृष्णा असवाल ने दूसरा व शिवम कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मी. छात्रा वर्ग में सपना धस्माना पहले, साक्षी बिष्ट दूसरे, अनामिका तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक छात्र वर्ग में साहिल पहले, शिवम नेगी दूसरे व आकाश तीसरे, छात्रा वर्ग में कंचन पहले, पूनम दूसरे व साक्षी तीसरे स्थान पर रही।