आकाशवाणी केंद्र पौड़ी कोरोना से बचाव के लिए श्रोताओं को कर रहा जागरुक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आकाशवाणी केंद्र अपने श्रोताओं को जागरुक कर रहा है। आकाशवाणी केंद्र से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण से जागरुकता संबंधी कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जा रही है। इन कार्यक्रमों का ग्रामीण पूरा फायदा उठा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरुकता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ की सरकारी व गैर सरकारी संस्थान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। पौड़ी आकाशवाणी केंद्र भी कोरोना से जागरुकता अभियान में सक्रिय भागेदारी निभा रहा है। केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख लखन स्वरूप गंगवार ने बताया कि रुद्रप्रयाग, टिहरी व पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में उनके केंद्रो से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को सुना जाता है। अब गांवों में भी कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया जाना आवयश्यक है। केंद्र के उद्घोषक योगंबर पोली ने बताया के ग्रामीणों को जागरुक किए जाने के लिए केंद्र से कई कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने, डाक्टर की सलाह, कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके लोगों की वार्ता के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त आवश्यक सूचनाओं को प्रसारित किया जा रहा है। आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी जागरुकता कार्यक्रम केंद्र की प्राथमिकता में शामिल है।