अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने करायी जिला प्रशासन को दो एम्बुलेंस उपलब्ध
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए दो एम्बुलेंस उपलब्ध करायी हैं। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी स्थित मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर में श्रीमहंत रविंद्रपुरी, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़कुमार खगेंद्र, एसडीएम सदर पूरन सिंह राणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने संयुक्त रूप में हरी झंडी दिखाकर दोनों एंबुलेंस को रवाना किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित होता है। श्रावण मास में करोड़ों शिवभक्त कांवड़िए गंगाजल लेने धर्मनगरी हरिद्वार आएंगे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर कांवड़ियों की सहायता के लिए जिला प्रशासन को दो एंबुलेंस समर्पित की गई हंै। इससे अन्य लोगों को भी सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी और बढ़-चढ़कर शिवभक्त कावड़ियों का स्वागत करेंगे। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि एम्बुलेंस संचालन का समस्त खर्च भी उनकी और से वहन किया जाएगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कांवड़ियों की सेवा के लिए दो एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज समय-समय पर जिला प्रशासन का सहयोग करते रहते हैं। कांवड़ मेले में उनकी और से जिला प्रशासन को दो एंबुलेंस प्रदान किए जाने से स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़कुमार खगेंद्र ने कहा कि दो अतिरक्त एंबुलेंस मिलने से कांवड़ियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में विभाग को मदद मिलेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने समर्पित भाव से जरूरतमंदों की सेवा में योगदान प्रदान कर सभी को देश और समाज सेवा की प्रेरणा देते है। श्री महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि शिवभक्तों के लिए भोजन और पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, भोला शर्मा, टीना, मनोज मंत्री, प्रतीक सूरी, कुलविंदर सिंह, प्रमोद गिरी आदि उपस्थित रहे।