अखिल भारतीय किसान सभा का धरना आज
अल्मोड़ा। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में उत्तराखंड किसान सभा सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान सभा आज यानी शुक्रवार को चौघानपाटा में धरना देगी। उत्तराखंड किसान सभा सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव दिनेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार को देश भर में 250 किसान संगठनों द्वारा विरोध दिवस का आह्वान किया गया है। जिसका उत्तराखंड किसान सभा पूर्ण समर्थन करती है। बताया कि विरोध में स्थानीय चौघानपाटा दिन में 11 बजे से 1 बजे तक धरना, प्रदर्शन किया जाएगा।