कोटद्वार-पौड़ी

अखिल भारतीय समानता मंच की तहसील ईकाइयों गठित

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सर्व सम्मति से जनपद पौड़ी की तहसील अन्तर्गत अखिल भारतीय समानता मंच की तहसील ईकाइयों का गठन किया गया। जसपाल सिंह रावत को अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखण्ड तहसील पौड़ी का अध्यक्ष बनाया गया।
अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखण्ड जनपद पौड़ी की ऑन लाईन बैठक विक्रम सिंह राणा, जनपद सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें तहसील पौड़ी में जसपाल सिंह रावत अध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह रावत महासचिव, अजीत रावत को उपाध्यक्ष व दलबीर सिंह बिष्ट को सलाहकार नियुक्त किया गया। तहसील श्रीनगर में एसपी नौटियाल अध्यक्ष, देवानंद बहुगुणा, महासचिव, श्रीमती सोनम नेगी उपाध्यक्ष,  रामपाल सिंह रावत सेवा निवृत्त नायब तहसील को सलाहकार नियुक्त किया गया। तहसील कोटद्वार में प्रवीन रावत अध्यक्ष, राकेश नेगी महासचिव, श्रीमती मैत्री धूलिया उपाध्यक्ष व साबर सिंह नेगी को सलाहकार नियुक्त किया गया। तहसील लैंसडौन, रिखणीखाल, जाखणीखाल में वीडी रतूड़ी अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह बिष्ट महासचिव, रविन्द्र भारद्वाज उपाध्यक्ष, संजय तोमर को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। तहसील थलीसैण, चाकीसैण, बीरौखाल हेतु राजेन्द्र मंमगाई को अध्यक्ष, आलोक बौडाई को महासचिव, विनय रावत को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। तहसील यमकेश्वर हेतु अर्जुन सिंह बिष्ट को अध्यक्ष, दीपक बडोला को महासचिव व प्रमोद रयाल को उपाध्यक्ष, तहसील सतपुली हेतु संदीप राणा अध्यक्ष, प्रदीप यादव महासचिव व राजकपूर को उपध्यक्ष, तहसील चौबटटाखाल हेतु अजय बिष्ट अध्यक्ष, राकेश पोखरियाल महासचिव, कृष्णचन्द्र बहुगुणा उपाध्यक्ष संतन सिंह बिष्ट सचिव, कमल धस्माना कोषाध्यक्ष, तहसील धुमाकोट हेतु हरेन्द्र खत्री अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ऑन बैठक में अजीत रावत, संदीप राणा, सीताराम पोखरियाल, जयदीप रावत, पे्रमचन्द्र ध्यानी, बृजमोहन सिंह रावत, नरेन्द्र ंिसंह रावत, राजपाल बिष्ट, दीपक नेगी, रेवतीनंद डंगवाल, संजय नेगी, कुलदीप राणा, गजेन्द्र सिंह रावत, जसपाल सिंह गुंसाई, श्रीकृष्ण उनियाल, महेशगिरी, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, दिनेश चन्द्र नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!