जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उपकार समिति रईसेरा की ओर से रईसेरा गांव में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें अखिल, सोनाक्षी नेगी और अनिरुद्ध कोटनाला अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के पहले दिन अध्यापक विनोद सिंह नेगी के निर्देशन में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। सब जूनियर वर्ग में अखिल, अंकिता पटवाल क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। आकृति जखमोला व ऋषभ नेगी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सोनाक्षी नेगी, प्रियांशु भारद्वाज, अक्षय नेगी, सीनियर वर्ग में अनिरुद्ध कोटनाला, सीमा, सोनिया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका विनोद सिंह नेगी, मनोज नेगी ने निभाई। कार्यक्रम के दूसरे दिन गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की नृत्य नाटिका विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र कुकरेती ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर अध्यापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता संतूदास, भाष्कर नौटियाल, समिति के अध्यक्ष अमित सिंह नेगी, सचिव अशोक सिंह नेगी, सेवानिवृत्त सूबेदार बलवीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।