गौवंश के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर हिंदू युवा वाहिनी में आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह बाद भी गौंवश के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कोटद्वार पुलिस को गौवंश के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव राजेश जदली ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि विगत 19 अप्रैल को कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ीघाट क्षेत्र में गौवंश का कटा हुआ सिर पड़ा हुआ था। इस मामले में कोटद्वार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, एसएसपी पौड़ी, महानिरीक्षक पुलिस को भी ज्ञापन भेजा गया है, लेकिन कोटद्वार पुलिस अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। कहा कि शासन-प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करें। ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का साहस नहीं कर पाये। ज्ञापन में राजेश जदली, दीपक बजरंगी, दिनेश कंडारी, धीरेंद्र सिंह रावत, सूरज सिंह, दीपा देवी, यशपाल सिंह, महिपाल सिंह, संतोषी देवी, जयपाल सिंह, गीता देवी, प्रवेश कुमार, देव कुमार, मनोरमा, दिनेश चंद्र, हेमंत उनियाल, शिव कुमार, सुनीता रावत, सीमा, शोभा गुसांई, हरेंद्र राणा, संजय रावत, भगवती प्रसाद, संगीता नेगी, कविता ध्यानी, सरस्वती नेगी, पूनम नेगी, रोशनी रावत, मंगल सिंह के हस्ताक्षर है।