आक्रोशित खनन कारोबारियों ने किया वन निगम के खिलाफ प्रदर्शन
चम्पावत। खनन कारोबारियों ने बुधवार को शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम कांटे के पास वन निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे दिन इस दौरान खनन कार्य भी बंद रखा। क्रशर संचालकों पर डाले गए उपखनिज का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर के नेतृत्व में कारोबारियों ने वन निगम के खिलाफ मोर्चा खोला। कारोबारियों का कहना है कि वन विकास निगम एक ही आईडी से चार खनन निकासी गेटों का संचालन कर रहा है, जिससे ई-रवन्ना निकलने में काफी देर हो रही है और तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खनन कारोबारी मनोज गुप्ता ने बताया कि रवन्ने में आ रही दिक्कत से पूर्व में भी गेट बंद किया गया था। उन्होंने कहा कि खनन के लिए गेट खुला होने के बावजूद इस सीजन कारोबारियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उधर, वन निगम के डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि शासन से ही नई प्रक्रिया के बाद रवन्ने में दिक्कत आई है। हालांकि अब विभाग को तीन आईडी मिल गई हैं, जिसका बुधवार को बैंक में पेमेंट कर दिया गया है।