पौड़ी में निकाली अक्षत कलश यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से धारा रोड, अपर बाजार होते हुए डीएवी तक गई।
यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक राजकुमार पोरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुषमा रावत आदि शामिल रहे। वहीं, पाबौ में अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। सोमवार को पाबौ ब्लाक के महिला मंगल दल सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य अक्षत मंगल कलश यात्रा निकाली गई। सरणा, भट्टी गांव से होकर चोपड़यु पाबौ प्रांगण से आरंभ हुई उक्त अक्षत यात्रा बाजार की परिक्रमा करते हुए से सिमखेत पुल पर पहुंची। फिर वहां से वापस खुड़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा में आयोजक नरेंद्र भंडारी, संजय ममगांई, नरेंद्र रावत, भरत सिंह, विमल नेगी, संजय नौटियाल, दुर्गेश थपलियाल, दीपक रावत, त्रिलोक सिंह, मिंटू कंडारी, हरेन्द्र कोहली, रमेश भंडारी, गंगा सिंह, विनीता देवी, दीपेश्वरी देवी आदि शामिल रहे।