हरिद्वार में डीपीएस के अक्षत सिंह और डीएवी के प्रखर जैन ने किया टॉप
हरिद्वार। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में हरिद्वार के डीपीएस और डीएवी के छात्रों ने टॉप किया है। दोनों ही छात्रों ने 98.6 फीसदी के साथ 493 अंक हासिल किए है। प्रदेश की सूची में हरिद्वार के पांच अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है जबकि प्रदेश में रुड़की की सौम्या चौहान ने टॉप किया है।इंटर में दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के अक्षत सिंह और डीएवी कनखल के प्रखर जैन ने टॉप किया है। दोनों ही अभ्यर्थियों ने प्रदेश की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा पुलिस मार्डल स्कूल की ऐना शर्मा, पतंजलियोग पीठ आचार्य कुलम के अजय नारायण, लक्सर पीपली के जमदग्नि पब्लिक स्कूल के अभिवन शर्मा ने भी प्रदेश की सूची में स्थान हासिल किया है। ऐना, अजय और अभिनव ने सूची में पांचवां स्थान हासिल किया गया है।