नारायणबगड़ में पूजित अक्षत बांट दिया अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण
चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के पूजित अक्षत का वितरण किया गया। तथा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोगों को निमंत्रण दिया गया। नारायणबगड़ प्रखंड की ग्राम आली, बेडुला, स्वान, रैंस, चोपता समेत विभिन्न ग्राम पंचायत में सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या से आए हुए अयोध्या में पूजित अक्षत का वितरण किया और 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोगों को निमंत्रण दिया गया हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह नेगी विश्व हिंदू परिषद के ब्लक अध्यक्ष दयाल सिंह तड़ाकी ने बताया कि अयोध्या से आए हुए अक्षत का नारायणबगड़ विकासखंड के सभी गांव में वितरण कर दिया गया है और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अक्षत वितरण कार्यक्रम के लिए नारायणबगड़ विकासखंड के चारों न्याय पंचायत में चार टोलियों का गठन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद हैं। इस अवसर पर दिलीप सिंह नेगी, दर्शन नेगी, भगवती सती, नरेंद्र रावत समेत बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे॥