मनोरंजन

अक्षय और वीर पहारिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स का पहला देशभक्ति गाना रंग हुआ रिलीज़, किलर डांस मूव्स ने जीत लिया दिल

Spread the love

इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अक्षय के साथ इस फिल्म में निमृत कौर, वीर पहाडिय़ा और सारा अली खान भी हैं। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आया है। फिल्म 25 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज होने जा रही है। अब फिल्म का नया गाना आया है, जिसका नाम है रंग। आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का नया गाना।
मैडॉक प्रोडक्शन की इस फिल्म का नया गाना रंग आया है। गाना एक देसी पार्टी ट्रैक है जिसे सतिंदर सरताज और जाहरा एस खान ने गाया है। म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। गाने में अक्षय और वीर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। गाना काफी मजेदार है और पूरी तरह से पार्टी सॉन्ग है जिसे देसी अंदाज दिया गया है।
रंग में अक्षय के साथ देव पहाडिय़ा, निमृत कौर और सारा अली खान अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं। इस गाने में अक्षय अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। डांस मूव्स की बात करें तो सभी के डांस मूव्स कातिलाना हैं। अक्षय इससे पहले निमृत के साथ फिल्म एयरलिफ्ट में काम कर चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। अब एक बार फिर ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। सारा अली खान वीर पहाडिय़ा के साथ नजर आएंगी।
अक्षय के लिए ये फिल्म काफी मायने रखती है। क्योंकि, इससे पहले उनकी करीब 9 फिल्में फ्लॉप हो चुकी है। ऐसे में ऐतिहासिक एयर स्ट्राइक पर आधारित एरियल एक्शन फिल्म स्काई फोर्स को लेकर काफी चर्चा है। एक समय था जब सारा अली खान और वीर पहाडिय़ा एक दूसरे को डेट किया करते थे। हालांकि, अब दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनों फिल्म में पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की जोड़ी कितनी कमाल दिखाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *