अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत
काशीपुर। रामनगर के पीरूमदारा में कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पीरूमदारा चौकी पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रामनगर के ग्राम थारी निवासी बलविंदर सिंह (23) पुत्र स्व. खेम सिंह खेती किसानी के साथ ही दिहाड़ी मजदूरी करता था। रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने साथी के साथ बाइक से रामनगर की ओर जा रहा था। इसी बीच, पीरूमदारा के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि साथी बाइक सवार बच गया। आनन-फानन में घायल को काशीपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार बलविंदर का एक छोटा भाई और एक बहन है। बहन की शादी हो चुकी है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पीरूमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र दीक्षित ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि कार सवार फरार हो गये। वहीं दूसरे हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सोमवार सुबह कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुवा साहू चौराहे पर एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पैर में चोट के निशान पाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ पिछले 15-20 दिन से क्षेत्र में घूम रहा था और मानसिक विक्षिप्त लग रहा था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। कुंडा थाना प्रभारी विनोद फत्र्याल ने बताया कि संभवतº अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हुई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
उधर, बाजपुर के गांव हजीरा में बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे एक युवक की मौत हो गई। सोमवार सुबह गांव हजीरा निवासी गुरमीत सिंह (38) पुत्र करनैल सिंह पैदल ही किसी काम से गया था। वापस लौटते समय तेज गति से आ रही बाइक ने गुरमीत को टक्कर मार दी। हादसे में गुरमीत समेत बाइक सवार ग्राम नकदपुरी निवासी कमल व उसके साथ बाइक पर बैठी महिला व एक बच्ची भी घायल हो गई। मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गुरमीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल कमल व अन्य का इलाज किया गया। सूचना पर पहुंची बरहैनी चौकी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। गुरमीत अपने पीछे दो बेटी, एक बेटे तथा पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार कमल गदरपुर स्थित अपने ससुराल किसी की मौत होने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था।