जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : रविवार रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते रुद्रप्रयाग में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, विशेषकर अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों में जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, नगर पंचायत और नगर पालिका पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।
प्रशासन द्वारा एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, खासकर नदी तटों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है और इसे लेकर समय-समय पर स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारों की ओर न जाए और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। अधिकारी ने यह भी आश्वस्त किया कि आपदा प्रबंधन टीम पूरी तरह मुस्तैद है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।