अलकनंदा खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे बह रही
श्रीनगर गढ़वाल : ऊपरी इलाके चमोली-रुद्रप्रयाग में भारी बारिश होने के चलते बुधवार सुबह श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे बहते हुए 533.22 मीटर पर बहती दिखी। श्रीनगर में अलकनंदा नदी का खतरे का निशान 536 मीटर है। इसके साथ ही नदी का अलार्मिंग लेवल 535 मीटर है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विजय पाल कैंतुरा ने बताया कि रूद्रप्रयाग, चमोली जनपद में हो रही भारी बारिश अलकनंदा नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है। बताया कि अभी अलकनंदा नदी खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे बह रही है। 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बरसात का समय रहता है। इस दौरान ऊपरी इलाकों में होने वाली बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ता है।जो एक सामान्य घटना है। कहा कि नदी के जलस्तर की हर समय मॉनिटरिंग की जा रही है। इसकी पल-पल की जानकारी जिला प्रशासन को भी जा रही है। (एजेंसी)