अलकनंदा टैक्सी यूनियन ने महापंचायत को दिया समर्थन

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : मूल निवास 1950 एवं भू-कानून लागू किये जाने की मांग पर कीर्तिनगर में होने वाली ब्लॉक स्तरीय महापंचायत में मंगलवार को कीर्तिनगर टैक्सी स्टैंड पर अलकनंदा टैक्सी यूनियन कीर्तिनगर ने समर्थन देने की बात कही है। टैक्सी यूनियन के सदस्यों से समर्थन मांगने पहुंचे गढ़वाल संयोजक अरुण नेगी एवं कीर्तिनगर ब्लॉक के युवा नेता चंद्रमोहन चौहान ने बताया कि कीर्तिनगर क्षेत्र में 30 दिसंबर को मूल निवास एवं भू कानून की मांग को तेज़ करने के लिए एक ब्लॉक स्तरीय महापंचायत आयोजित की जा रही है। जिसमें अभी तक प्रधान संगठन एवं कई पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन पहले ही महापंचायत को दे दिया है। कहा कि अलकनंदा टैक्सी यूनियन के साथियों ने भी इस महापंचायत को अपने समर्थन देने की बात कही है। अलकनंदा टैक्सी यूनियन कीर्तिनगर के अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार ने बताया कि जिस प्रकार से राज्य आंदोलन के दौरान हर वर्ग के लोगों ने राज्य के लिए लड़ाई लड़ी ठीक उसी प्रकार से आज हर उत्तराखंडी को मूल निवास एवं भू कानून के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन कीर्तिनगर के सभी चालक समर्थन देते हुए कीर्तिनगर ब्लॉक की समस्त जनता से इस महापंचायत में शामिल होने का आवाहन करते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, भीम सिंह, रविन्द्र चौहान, पंकज पंवार, दीपक नेगी, जगदीश रावत, दिनेश रावत, मकान सिंह डुंगरियाल, संदीप चौहान, प्रदीप रावत, जगदीश सिंह कैंतुरा, संदीप सिंह चौहान, उदय सिंह चौहान, अजयपाल सिंह चौहान, दलीप रावत, गंभीर सिंह कैंतुरा, सोनी भंडारी दिनेश रावत, हिम्मत सिंह मेहरा, अर्जुन सिंह रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *