अलकनंदा का जलस्तर चेतावनी निशान से ऊपर
नई टिहरी। डीएम डा सौरभ गहरवार ने गुरुवार को श्रीनगर में अलकनंदा का चेतावनी स्तर 535 मीटर को पार कर 535़90 मीटर होने पर एसडीएम कीर्तिनगर को कीर्तिनगर क्षेत्र में अलकनन्दा नदी के समीपवर्ती क्षेत्रों में प्राथमिकता से सतर्कता बनाये रखने निर्देश जारी किये हैं। चेतावनी स्तर से जल स्तर ऊपर होने को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारियों को एलर्ट रहने के निर्देश जारी किये हैं। नदी तट के समीपवर्ती क्षेत्रों में निवासरत लोगों को नदी में दूर रहने की चेतावनी प्रसारित करने के साथ ही खोज-बचाव टीमों को भी अलर्ट मोड़ में रखने के निर्देश दिये। एसडीएम कीर्तिनगर को निर्देश दिये कि यदि नदी तट से किसी को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना है, तो उसके लिए भी कार्यवाही की जाय।