आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया कलक्ट्रेट कूच
काशीपुर। राज्य कर्मचारी घोषित करने, 18 हजार मानदेय तय करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एकजुट होकर जिला प्रदर्शन में शामिल होने के लिये रवाना हुई।बुधवार को बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर्स जिलाध्यक्ष वृंदा की अगुवाई में ब्लक कार्यालय में एकजुट हुई। यहां इन लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष वृंदा ने कहा लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने हकों को लेकर आंदोलन कर रही है। बावजूद उसके उनकी जायज मांगों को सरकार अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा अब अपनी इन्हीं मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाना है। प्रदर्शन में शामिल होने के लिये बाजपुर से 150 के करीब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां रवाना हुई हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, बाल विकास विभाग में श्रेणी तय करने, केंद्र सरकार से निर्धारित 18 हजार और सहायिका को नौ हजार मानदेय देने, अनलाइन कार्य हेतु मोबाइल और लैपटप देने, रिटायर होने पर पेंशन दिए जाने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नाराजगी चल रही है। मौके पर वृंदा, हेमा, प्रेमा, सरोज, हेमंती, मेघा, दमयंती, ममता, मंजू, गुड़िया, गुरप्रीत, जसवीर कौर, इंद्रेश, माया, उपदेश आदि अनेकों कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।