विद्यार्थियों को खिलाई एल्बेंडाजोल दवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी में विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की दवा वितरित की गई। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया।
मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी के विद्यार्थियों को भी एल्वेंडाजोल की दवा दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी ने कहा कि बच्चों को कुषोषण से मुक्ति दिलाने व रक्त की कमी को दूर करने के साथ ही पेट के कीड़ों को मारने के लिए दवा दी जाती है। क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा दी गई। इस मौके पर गणित शिक्षक राजीव शर्मा, वीरेंद्र रावत, दीवान रावत, गजपाल रावत, सुनील खंतवाल, कंचन रावत आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय महाविद्यायल कण्वघाटी सहित अन्य विद्यालयों में विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कृमि दिवस पर महाविद्यालय में एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर/जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय कलालघाटी आयुष विंग के डा. अजय सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को दवा वितरित की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजक डा. गीता रावत शाह ने छात्र/छात्राओ को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा।