एलबेंडाजॉल की दवाई खिलाई जाएगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी:
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल और आंगनब़ाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेएण्डाजाल खिलाई जाएगी। स्कूल और आगंनबाड़ी केन्द्रों में दवा खाने से छूट गए बच्चों को 29 अगस्त को मॉप अप डे दिवस पर दवा खिलाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमेश कुंवर ने बताया कि जिले में कुल 1 लाख 64 हजार 41 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर दवा वितरण के साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है।