चमोली : चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के ग्राम सिदेली में आयोजित बैठक में शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रमों और चुनाव में शराब को प्रतिबंधत करने का फैसला लिया गया है। महिला मंगल दल की अध्यक्ष आरती देवी ने कहा कि गांव के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के सहयोग से शादी समारोह एवं धार्मिक कार्यक्रमों में शराब को प्रतिबंध कर दिया गया है। चेताया कि प्रतिबंध के बावजूद कोई भी व्यक्ति शराब पिलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिदेली निवासी कुंवर सिंह का कहना था कि महिला मंगल दल और युवक मंगल दल की पहल सराहनीय है। गजेन्द्र सिंह, चन्द सिंह, सतीश सिंह, सुभाष सिंह, बीरा देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, तेजपाल सिंह, शशि देवी, किसान सिंह, देवेन्द्र सिंह, गीता देवी, सरबा देवी, दीपा देवी सहित तमाम महिलाएं एवं युवा मौजूद रहे। (एजेंसी)