सुरई रेंज में बाघ और बाघिन दो शावकों के साथ दिखने के बाद अलर्ट

Spread the love

रुद्रपुर। सुरई रेंज में बग्गा सरपुड़ा मार्ग पर बाघ और बाघिन दो शावकों के साथ दिखने के बाद वन विभाग हाई अलर्ट पर है। मंगलवार सुबह तड़के सरपुड़ा मार्ग पर मक्के के खेत में लगे पानी को पीने के लिए आए एक बाघ और बाघिन अपने दो शावकों के साथ पहुंची। जिसे खेत में रखवाली कर रहे चौकीदार ने देखा और सूचना वन विभाग के रेंजर आरएस मनराल को दी। सूचना पर रेंज अधिकारी आरएस मनराल बीट इंचार्ज अजमत खान के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने बग्गा सरपुड़ा मार्ग पर चलने वाले लोगों से अकेले दोपहिया वाहन और पैदल आवागमन में सावधानी बरतने की अपील की है। आसपास के इलाकों में एहतियातन मुनादी कर स्टाफ की मौके पर और आसपास तैनाती कर दी है। इधर, लोगों में टाइगर के दिखने से दहशत का माहौल है। रेंज अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि टाइगर की दस मिनट की मूवमेंट देखी गई है। जिसके बाद टीम सतर्क कर दी गई है। टाइगर की मूवमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *