हरिद्वार। भीमगोड़ा बैराज पर सोमवार को गंगा 01 घंटे तक चेतावनी निशान से मात्र 10 सेंटीमीटर नीचे बही। दिन में दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक गंगा जल स्तर 292.90 मीटर रिकॉर्ड हुआ। दोपहर 02 बजे के बाद गंगा का जल स्तर 10 सेंटीमीटर घटा। वहीं सुबह 04 बजे गंगा का जल स्तर 292 मीटर के ऊपर चला गया था। 04 बजे गंगा का जल स्तर 292.10 मीटर दर्ज हुआ था। पहाड़ों में बारिश के कारण सोमवार को भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जल स्तर बढ़ा रहा। गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण सोमवार को प्रशासन अलर्ट पर रहा।