30-31 जनवरी को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Spread the love

हल्द्वानी(। उत्तराखंड में मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव दिखाने वाला है। मौसम विभाग ने 30 और 31 जनवरी को राज्यभर में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार, जनवरी के अंत में एक नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड को प्रभावित करेगा। इसके असर से राज्य के मैदानी इलाकों (जैसे हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर आदि) में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों (उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि) में बर्फबारी की संभावना है। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की से मध्यम बर्फ पड़ सकती है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी भी हो सकती है। हालांकि हल्द्वानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आएगी। जिससे ठंड का अहसास और बढ़ जाएगा। मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा भी छा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *