देहरादून(। उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने चक्रवाती तंत्र के कारण उत्तराखंड में 5 से 7 अक्तूबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और तूफान की आशंका है। साथ ही, पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और संवेदनशील मार्गों पर अवरोध की स्थिति भी बन सकती है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी पत्र में जिलाधिकारियों को कहा गया है कि इस दौरान विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। आपदा संभावित और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। खद्यान्न और चिकित्सीय सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील मार्गों पर आवागमन से पहले उपकरणों की उचित व्यवस्था की जाए।