अंडरपास की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
हरिद्वार। ज्वालापुर रेलवे फाटक अंडरपास मे बारिश का पानी भरने का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्तर रेलवे के जीएम व मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर रेलवे फाटक पर बनाए गए अंडरपास में आ रही समस्याओं का दूर करने की मांग की है। समस्याओं को दूर नहीं करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गयी है। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से प्रेषित किए गए ज्ञापन में संगठन की ओर बताया गया है कि ज्वालापुर रेलवे फाटक 16 बी को बंद कर अंडर पास बनाया गया है। लेकिन अंडरपास का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया। अधिक ढालदार बनाए गए अंडरपास में सड़क के बीच में डिवाइडर, फुटपाथ, प्रकाश व पानी निकासी की व्यवस्था निकासी व्यवस्था नहीं की गई है। अंडर पास के ऊपर टीन शेड भी नहीं लगायी गयी है। बरसात में पानी भरने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पानी भरने के कारण आसपास बसी शारदा नगर, नंदपुरी, आर्य नगर, वसंत विहार, शास्त्री नगर, अंबेडकर नगर कॉलोनी वासियों एवं आने जाने वाली जनता को बरसात में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। संगठन की और से इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। यदि जल्द से जल्द अंडरपास के निर्माण का पूरा कर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, श्याम सिंह, विद्यासागर गुप्ता, योगेंद्र राणा, जियालाल आदि शामिल रहे।