ईद पर चला सिकंदर का जादू, दूसरे दिन की कमाई से 50 करोड़ का आंकड़ा पार, छावा का ऐसे टूटा रिकॉर्ड

Spread the love

सलमान खान स्टारर मास एक्शन फिल्म सिकंदर अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर चुकी है. सिकंदर ने वर्ल्डवाइड 54.72 करोड़ रुपये से खाता खोला था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर ने 35.47 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. वहीं, ओवरसीज में फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म सिकंदर को उतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिली है, जितनी इससे उम्मीद की गई थी.सैकनिल्क की मानें तो, सिकंदर ने दूसरे दिन यानी सोमवार को 29 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म सिकंदर ने भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि फिल्म का अभी ऑफिशियल आंकड़ा आना बाकी है. बता दें, सलमान खान सिकंदर से ईद पर रिलीज हुई फिल्में बजरंगी भाईजान (27.25 करोड़ रुपये), रेस 3 (29.17 करोड़ रुपये), एक था टाइगर 32.93 करोड़ रुपये से का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, ओपनिंग डे कलेक्शन में सिकंदर फिल्म सुल्तान (36.54 करोड़ रुपये) और भारत (42.30 करोड़ रुपये) से पीछे हैं. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के मामले में सिकंदर सलमान खान की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें, सिकंदर साल 2025 की दूसरी बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन चुकी है. सिकंदर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली सलमान खान की 18वीं फिल्म बनने जा रही है.सिकंदर के निर्देशन की कमान एआर मुरुगदॉस ने संभाली है, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी बनाई थी। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी सहित कई कलाकार सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं।
सिकंदर की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है और अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *