नई टिहरी। विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह की मौजूदगी और डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ब्लाक जाखणीधार के सेमंडीधार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुपस्थित सीवीओ आशुतोष जोशी, सीईओ एसपी सेमवाल, ईई पेयजल निगम सत्येंद्र पाल पुंडीर व मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार यादव के डीएम ने जबाब तलब करने के निर्देश दिए। शिविर में 127 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। शिविर में ढुंग निवासी गोविंद लाल ने कस्तल रोड निर्माण में जमीन का मुआवजा देने, प्रधान ग्राम पंचायत बडोन गांव जमुना प्रसाद बडोनी ने पुजार गांव ढुंग मोटर मार्ग पर काश्तकारों के मुआवजा देने, आम रास्ते व सिंचाई नहर बनवाने, चूरेण्डा निवासी मोहम्मद सलीम ने ग्राम पंचायत सेम्या के अंतर्गत राजस्व ग्राम चूरेण्डा में सड़क निर्माण करवाने की मांग की, पुजारगांव मोटर मार्ग पर राप्रावि पुजार गांव सुरक्षा दीवार बनवाने की मांग की गई। इन मांगों पर डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई को निर्देशित किया। ग्राम मंदार निवासी सोहन लाल, ग्राम ढुंग निवासी गोविंदा लाल और मकानी देवी, ग्राम कस्तल निवासी अलका देवी ने डीएम से आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिए जाने की मांग की। जिस पर पर बीडीओ जाखणीधार को स्थलीय जांच कर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा।ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने शिविर के डीएम सहित सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए कहा कि आम लोगों की शिकायत समय से होना चाहिए। मौके पर डीडीओ मोहम्मद असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, सीएओ विजय देवराड़ी, समाज कल्याण अधिकारी केएस चौहान, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, प्रधान सेमा रामप्यारी, संगीता रावत, दौलत राम, राकेश बागियाल आदि मौजूद रहे।