जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 75वीं जनपदीय शरदकालीन खेल प्रतियोगिता की अंडर-14 कबड्डी बालिका वर्ग में नैनीडांडा ब्लॉक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। टीम में जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर की प्रतिभावान छात्रा अलका कंडारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार अलका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्रा के चयन पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।
रांची स्टेडियम, पौड़ी में आयोजित 75वीं जनपदीय शरदकालीन खेल प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड नैनीडांडा की अंडर-14 कबड्डी बालिका वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर के प्रधानाचार्य धनपाल सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा अलका कंडारी पुत्री पूरन सिंह कंडारी का चयन अंडर-14 बालिका कबड्डी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने छात्रा की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते छात्रा एवं टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।