सभी 11 विधान सभाओ में होगा विजय संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत-वीरेंद्र बिष्ट
हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विजय संकल्प यात्रा के गढ़वाल मंडल प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि 18 दिसंबर से हरिद्वार से प्रारंभ होने वाली विजय संकल्प यात्रा का हरिद्वार जनपद की सभी 11 विधानसभाओ में भव्य स्वागत होगा। नुक्कड़ सभाएं, बड़ी सभाएं और रोड शो भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को यात्रा हरिद्वार से प्रारंभ होगी। जिसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस दौरान रोड शो आयोजित किया जाएगा और यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। दिनांक 19 दिसंबर को यात्रा जगजीतपुर, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर खानपुर होते हुए रुड़की पहुंचेगी। रूड़की में रात्रि विश्राम के बाद 20 दिसंबर को यात्रा भगवानपुर, इकबालपुर, चुड़ियाला, झबरेड़ा, शेरपुर, लखनौता चौराहा मंगलौर होते हुए पुन: रुड़की में रात्रि विश्राम करेगी। 21 दिसंबर को रुड़की से पिरान कलियर, शांतरशाह, बौंगला, सुल्तानपुर मंजरी, बहादराबाद, खेड़ली, बेगमपुर होते हुए रानीपुर पहुंचेगी तथा रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन 22 दिसंबर को सवेरे 9 बजे रानीपुर से लालढांग के लिए प्रस्थान करेगी और 11 बजे हरिद्वार जिले से प्रस्थान कर जाएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष डाज़यपाल सिंह चौहान ने बताया कि यात्रा में प्रतिदिन कोई ना कोई केंद्रीय पदाधिकारी या प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है और मिशन 2022 के संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन का आशीर्वाद लेना है। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि सभी विधायक अपनी अपनी विधानसभा में यात्रा के संयोजक होंगे। यात्रा को लेकर पूरे जनपद में भव्य तैयारियां चल रही हैं। जगह जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। सांस्तिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी यात्रा का स्वागत किया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक विधानसभा में बाइक रैली के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। महिला मोर्चा द्वारा तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित योजना बैठक में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, अनिल अरोड़ा, जिला मंत्री अनामिका शर्मा, आशु चौधरी, शोभाराम प्रजापति, विजय चौहान, लव शर्मा, मोहित वमार्, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, धर्मेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।