वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए किए जाएं सभी इंतजाम
रुद्रप्रयाग। जिले में वनाग्नि की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने विभिन्न विभागीय अफसरों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ताकि वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम करते हुए प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया कि जनपद में वन प्रभाग द्वारा वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सजग रहें। कहा कि एक ओर भीषण गर्मी व तापमान में में इजाफा हो रहा है वहीं जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। समस्या के विकराल स्वरूप को देखते हुए इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए विभागीय अफसरों की सहभागिता जरूरी है। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग को स्थानीय स्तर पर प्रात: व सायं काल में नियमित रूप से गश्त करने के साथ ही सक्रिय असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने षकों द्वारा अपने खेतों में आड़ा न जलाने को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी व उप जिलाधिकारियों को ग्राम प्रधानों से आवश्यक समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के माध्यम से भी समस्त ग्राम प्रधानों को प्रतिदिन यह संदेश प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि आबादी अथवा गांवों के समीप यदि वनाग्नि की घटना घटित होती है जिससे जान-माल की क्षति की संभावना हो तो ऐसे प्रकरणों में वन विभाग की टीम को सूचित करने के बजाय आपदा प्रबंधन व फायर सर्विस को सूचित किया जाए।