मृतक आश्रितों में सभी को नियुक्ति दी जाए
चम्पावत। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के कर्मियों ने मृतक आश्रितों में सभी को नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में र्केप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने र्केप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम में मृतक आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया में रोक लगी हुई थी, जिसे कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास कर नियुक्ति का रास्ता खोल दिया गया है। बताया कि यह व्यवस्था साल 2017 से बाद के वर्षों के मात्र 195 आश्रितों के लिए ही खोली गई है। जबकि वर्ष 2000 से अभी तक यह प्रकरण लंबित होने के कारण यह संख्या बढ़कर 195 से अधिक हो गई है। बताया कि उत्तराखण्ड रोडवेज के तमाम मृतक आश्रित परिवहन निगम में नौकरी मिलने की आस में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने मृतक आश्रित कोटे की नियुक्ति प्रक्रिया को 2017 से न करते हुए उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से किए जाने की मांग की है। यहां मोहित गुप्ता, सोनी, विनोद कुमार, देवकी देवी, किरन थापा, अनीता देवी, कुलदीप कुमार, अमित आदि रहे।