रुड़की(। हसनपुर मदनपुर में शुक्रवार को आरएसएस की ओर से आयोजित हिंदू सम्मेलन में संघ के प्रांतीय पदाधिकारी किसलय सैनी ने कहा कि सनातन धर्म के सभी अनुयायियों को एक मंच पर आकर धर्म के उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए ताकि सनातन धर्म का अखंड निर्माण हो सके। इसलिए सभी सनातियों को एक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। संत सोमदास महाराज ने भी उपस्थित लोगों को संगठित होकर चलने की बात कहकर एकजुट होने पर जोर दिया।