श्रीनगर विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेंगे दो-दो ऑक्सीजन सिलेंडर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर और राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की जांच के लिए अलग से व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिससे अस्पताल में एक ही जगह पर भीड़ कम हो सके। चिकित्सकों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ही चिकित्सकों को आइसोलेट किया जाएगा। डॉ. रावत ने कोतवाल को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में कोविड कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही मेडिकल दुकानों में दवाई लेने आ रहे लोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग एवं सेनेटाइज के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 ऑक्सीजन सिलेंडर और हर परिवार को नि:शुल्क मास्क वितरण किए जायेंगे। जिससे कोरोना संक्रमण से निजात मिल सकेगी।
सोमवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम संबंधी समीक्षा बैठक ली। डॉ. रावत ने कहा कि संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में 5 आईसीयू बेड बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए धनराशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने मेडिकल कालेज श्रीकोट में 30 आईसीयू बैड का कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइज का कार्य किया जाएगा। उन्होंने संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर के मुख्य गेट पर भीड़ को कम करने के लिए पुराने अस्पताल भवन में सैंपलिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि समस्त मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क, दस्ताने और सेनेटाइजर नियमित रूप से देना सुनिश्चित करें। कहा कि जल्द ही श्रीनगर अस्पताल को 1 हजार चादरे उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग के माध्यम से जनपद में प्रत्येक ग्राम को सेनेटाइज और सरकार की ओर से दी जा रही नि:शुल्क राशन लोगों को वितरण करना सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि आउटसोर्सिंग कार्मिकों की भर्ती जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन कर सकेंगे। श्रीनगर विधानसभा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 ऑक्सीजन सिलेंडर और हर परिवार को नि:शुल्क मास्क वितरण किये जायेंगे। जिससे कोरोना संक्रमण से निजात मिल सकेगी। मंत्री डॉ. रावत ने अस्पताल में मरीजों का हालचाल भी जाना। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य से संबंधित यथा ऑक्सीजन, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नही है। कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नियमित रूप से सफाई व्यवस्था और अन्य आवश्यक सेवाओं में कोई लापरवाही न बरती जाय। अगर स्टाफ की कमी है तो संबंधित अधिकारी को अवगत कराएं। जिससे आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. एमएस रावत, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, सीएमएस गोविंद पुजारी, एसीएमओ डॉ. जीएस तालियान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।