ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज को चयन आठ से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हेतु जनपदीय चयन आठ जून व नौ जून को किया जाएगा।
जिला खेल कार्यालय पौड़ी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों का ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन (पुरूष एवं महिला) हॉकी (पुरूष एवं महिला), एथलेटिक्स (पुरूष एवं महिला), कब्बडी (पुरूष एवं महिला), चैस (पुरूष एवं महिला) एवं क्रिकेट बालीबाल फुटबाल (पुरूष) हेतु जनपदीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक आठ एवं नौ जून को प्रात: 11:00 बजे से इंडोर क्रीड़ा हॉल एवं रासी मैदान पौड़ी में किया जायेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया राज्य सरकार के वेतन अधिष्ठान बजट से वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिक (पुलिस, सेना एवं निगम को छोड़कर) जनपद स्तर पर चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि जनपद एवं राज्य स्तरीय चयन में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को खेल विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का भत्ता आदि देय नहीं होगा। इसके साथ ही ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को अपना आधार कार्ड की प्रति, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अथवा दोनों वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की प्रति, कार्मिक की विभागीय आईडी, मोबाईल नं0, ईमेल आईडी एवं संबंधित कार्यालयाध्यक्ष से अनुमति प्रमाणपत्र/अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा।