ऋषिकेश। इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पैन्यूली की ओर से 12 नवंबर को भैरव अष्टमी के दिन धरोहर धाम स्मारिका के विमोचन तिथि घोषित की गई। समिति के उपाध्यक्ष विशालमणि पैन्यूली ने स्मारिका की सामग्री पर समिति के समक्ष विस्तृत चर्चा करते हुए प्रकाशन की अनुमति के लिए सुझाव मांगे। समिति के सचिव दिवस्पति पैन्यूली और दिनेश प्रसाद पैन्यूली ने पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया। सभा का संचालन रमेश चंद्र पैन्यूली ने किया। समिति के अगली बैठक पांच अक्तूबर को देहरादून में होगी। इस अवसर पर समिति के संरक्षक संपूर्णानंद पैन्यूली, बृजमोहन, बासुदेव, कैलाशचंद्र, कृष्णमोहन, राममोहन, कृष्णमोहन, विजयमोहन, दिवाकर, राजेंद्र, ज्वालाप्रसाद, हेमलता पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।