खेल

जिम्बाब्वे बनाम भारत: टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़े

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नईदिल्ली,टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए तैयार है।दोनों देशों के बीच 6 जुलाई से 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।इसमें भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का नेतृत्व सिकंदर रजा करेंगे। सीरीज से भारतीय टीम से प्रमुख खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है।आइए सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भाग लेने के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में हरारे का दौरा करेगी।सीरीज के 5 मैच क्रमश: 6, 7, 10, 13 और 14 जुलाई को खेले जाएंगे। ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर ही खेले जाएंगे।विशेष रूप से इन सभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगी।जिम्बाब्वे के दौरे के लिए अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे और ध्रुव जुरेल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन सभी ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं और क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स जैसे खिलाडिय़ों को बाहर कर दिया है। अंतुम नकवी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेसली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा और मिल्टन शुम्बा।भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मे जीत और 2 में हार मिली है।इनमें से 7 मैच हरारे में खेले गए हैं, वहां भारत ने 5 मैच में जीत और 2 में हार झेली है।दोनों टीमें आखिरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में साल 2022 में खेले गए टी-20 विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 71 रनों से जीत हासिल की थी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। फिलहाल उनके नाम 25.76 की औसत से 335 रन दर्ज हैं।उनके अलावा, जायसवाल और गायकवाड़ टीम में अन्य टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतकधारी हैं।टी-20 में रिंकू की औसत 89 की है। तेज गेंदबाज अवेश, खलील और देशपांडे ने आईपीएल 2024 में 16 से अधिक विकेट चटकाए हैं।सैमसन और पराग ने सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं।लिस्ट-ए क्रिकेट में नकवी की औसत 73.42 है और उनसे काफी उम्मीदें हैं। कप्तान रजा के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,947 रन दर्ज होने के साथ 60 विकेट भी हैं।चतारा, मुजाराबानी और जोंगवे ने जिम्बाब्वे के लिए इस प्रारूप में 60 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।मधेवेरे के नाम 1,000 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन हैं और उन्होंने 7 अर्द्धशतक भी अपने नाम किए हैं। ऐसे में टीम संतुलित नजर आ रही है।इस सीरीज में रजा (1,947) 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।वह (4,967) 5,000 टी-20 रन भी पूरे कर सकते हैं। बिश्नोई इस प्रारूप में 150 विकेट पूरे करने से केवल 6 विकेट दूर हैं।खलील को समान उपलब्धि हासिल करने के लिए 9 विकेट की जरूरत है। जायसवाल टी-20 क्रिकेट में 100 मैच पूरे करने से केवल 2 मैच ही दूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!