मानसून सत्र के दौरान सभी अधिकारियों को अलर्ट रहें
चमोली। आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर चमोली का प्रशासन और आपदा प्रबंधन महकमा सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आगामी मानसून सत्र को देखते हुए निर्देशित करते हुए कहा 15 जून से पहले मानसून सीजन की सभी तैयारियां पूरी होनी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि मानसून सीजन में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। ब्लक स्तरीय अधिकारियों को भी संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी आवश्यक होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन का फोन अवश्य उठाए। किसी परिस्थिति में फोन रिसीव न कर पाने पर कलबैक अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहे कि कोई भी जनहानि न हो। संवेदनशील स्थलों के आसपास जेसीबी मशीन एवं अपरेटर की तैनाती के आदेश जिला अधिकारी ने दिये हैं। यदि परिस्थिति वश कुछ समय के लिए हाईवे बाधित हो जाय तो उसे सुचारु करने के साथ ही वैकल्पिक पैदल मार्गों को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अधिकारी ने कहा मार्ग अवरुद्व होने पर दोनों ओर फंसे यात्रियों को तत्काल राहत सामग्री पैकेट वितरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को चेताया कि आपदा के कार्यों में किसी भी अधिकारी के स्तर से लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी।