जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने गोल्डन कार्ड व आयुष्मान कार्ड पर चिकित्सालय की समस्त जांच नि:शुल्क करवाने की मांग की है। कहा कि शासन-प्रशासन को इसके लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख अधीक्षक डा. विजय सिंह से वार्ता की। आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में राजकीय बेस चिकित्सालय में पेशनधारकों को गोल्डन कार्ड पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। जिसके कारण पेशनधारकों को बिलों का नगद भुगतान करना पड़ता है। प्रमुख चिकित्साधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल का अवगत करवाया कि प्रशासन के नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब गोल्डनकार्ड धारकों को सीटी स्कैन, एमआरआई का भुगतान प्रतिपूर्ति के रूप में वापस मिलेगा। पर्ची काउंटर में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है। परामर्श शुल्क शल्य चिकित्सा व पैथोलाजी में रियायत दी जा रही है। इस मौके पर चंद्रप्रकाश नैथानी, वीरेंद्र सिंह रावत, श्याम प्रसाद कोटनाला, वृजमोहन ममगाई, भारत सिंह भंडारी मौजूद रहे।