केदारनाथ में सभी यात्रियों को गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति

Spread the love

रूद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में आम तीर्थयात्रियों को अब गर्भ गृह में जाने का अवसर दे दिया गया है। बीकेटीसी ने यात्रा में आई कमी को देखते हुए सभी यात्रियों को गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति दी है। साथ ही यह भी फैसला लिया कि आने वाले दिनों में फिर से यात्रा में तेजी आने पर पहले की तरह सभा मंडप से ही दर्शन कराने की व्यवस्था की जाएगी।
25 अप्रैल से केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही यहां बड़ी संख्या में यात्री दर्शनों को पहुंचते हैं। प्रतिदिन 20 हजार यात्री दर्शनों को पहुंचते हैं, ऐसे में बदरी-केदार मंदिर समिति ने दूसरे दिन से ही सभी तीर्थ यात्रियों को गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। सभा मंडप से ही दर्शन करने दिया। ताकि सभी यात्रियों को बेहतर दर्शन हो सके और कोई अव्यवस्था न हो। साथ ही वीआईपी और हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों को ही गर्भ गृह में जाने दिया जाता है। अब, यात्रा में कमी आने लगी है। प्रतिदिन दर्शन करने वाली यात्री संख्या भी 15 हजार से नीचे आ गई है। वहीं दूसरी ओर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद होने लगी है। ऐसे में केदारनाथ में यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसी को देखते हुए बीकेटीसी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सभी यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दे दी है। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार से इस व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है। सभी यात्री गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यात्री को अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर ही गर्भ गृह में जाने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने सभी यात्रियों से आग्रह किया कि भगवान के मंदिर और धाम की महत्ता, महत्व और आस्था को देखते हुए ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे धाम के साथ ही करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचती हो। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *