पिरान कलियर में सर्व धर्म सम्मेलन आज
हरिद्वार। देश की अखंडता, एकता, भाईचारे और गंगा जमनी तहजीब को बनाए रखने और सूफी संतों का पैगाम आम जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को पिरान कलियर में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। ‘आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के बैनर तले होने जा रहे पैगाम ए हिन्द कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड पर भी जमकर हमला बोला। शुक्रवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन और अल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा काउंसिल सुन्नी उलेमा माशायखों के बीच इख्तालाफात को समाप्त करना, मुल्क के लोगों की तरक्की के लिए जरूरी कदम उठाना शिक्षा व सूफिईज्म के विचारों को आम-जन तक पहुंचाना है। साथ ही मुल्क की सलामती, अखंडता, एकता गंगा-जमनी तहजीब को बरकरार रखना, हर दरगाह शरीफ पर अंदरूनी रूहानी व धार्मिक रसूमात में वक्फ बोर्ड की बेवजह दखलअंदाजी को रोकना और वक्फ बोर्ड को उसकी असली जिम्मेदारी से अवगत कराना है। कहा कि दरगाहों में वक्फ बोर्ड बेवजह दखलअंदाजी करता है, जो पूरी तरह गलत है। कहा कि दरगाहों का अलग से एक्ट बनाए जाने की मांग भी की जाएगी। उत्तराखंड में अल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल का सर्वधर्म सम्मेलन पहली बार पिरान कलियर में आयोजित होने जा रहा है जिसकी सरपरस्ती काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के सज्जादानशीन सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती करेंगे। प्रेस कन्फ्रेंस में जयपुर राजस्थान से पहुंचे ड़ हबीबुर्रहमान, खालिक मियां, नियाजी अली, यावर मियां, शादाब कुरैशी, मुनव्वर अली, परवेज आलम, नवीन कुमार, शाह गाजी सैयद इकराम, अनुज कुमार, असद साबरी आदि मौजूद रहे।