पीएम मोदी की अगुवाई में देश का चहुंमुखी विकास : भट्ट
रुद्रपुर। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है। कहा कि पहले की सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं था। शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत बूथ नंबर 72 नई सुनहरी में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। कहा कि अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थियों के घर जाकर उन्हें भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद आमजन को उज्ज्वला गैस, बिजली, शुद्घ पेयजल, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, फ्री अनाज, कोरोना से बचने के लिए फ्री वैक्सीन आदि देने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने योजनाओं से सभी वर्गों का चहुंमुखी विकास किया है। भट्ट ने बताया कि पिछले दिनों उन्हें छह इंटरनेशनल लेक्चर देने का मौका मिला। इस दौरान भारत और प्रधानमंत्री मोदी के बढ़ते प्रभाव को देखने का मौका मिला। भट्ट ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इससे पूर्व, भाजपाइयों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना, कमलेन्द्र सेमवाल, विवेक सक्सेना, दिनेश भाटिया, लवी सहगल, लता सिंह, श्रीकांत राठौर, शैल शुक्ला, प्रेमलता चौहान, अभिषेक सक्सेना, उमाशंकर रस्तोगी, मिहीलाल आदि मौजूद रहे।