ऑलराउंडर की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आल राउडर-07 के नाम रहा। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
फाइनल मुकाबला बांउटी हंटर्स और ऑल राउंडर-7 के बीच खेला गया। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर सेवन ने निर्धारित 15 ओवरों में विनय 54(21), प्रशांत 51(25) और राजेश 39(23) की परियों की बदौलत 184/6 रन बनाएं। कप्तान तनवीर ने तीन ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाउंटी हंटर्स की टीम की तरफ से जयदेव 72(31) और आकाश 30(28) की परियों के बावजूद 160/6 रन ही बना सकी। अंकुश और विनय ने क्रमश: तीन और एक विकेट लिए। मुकाबले का शुभारंभ समाज सेवक हुकम सिंह नेगी द्वारा किया गया था। पुरस्कार वितरण कर्नल चंद्री पटवाल, गिरिराज सिंह रावत, सुनील रावत, डॉक्टर अपाला बडुनी ने किया। आयोजक तरुण ईष्टवाल ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जयदेव बिष्ट (150 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शोएब (9 विकेट) और मैन ऑफ द सीरीज विनय केष्टवाल (180 रन और 5 विकेट) को दिया गया। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया गया था।